महाकाल मंदिर के गणेश मंडपम में स्ट्रीट डॉग की लड़ाई का वीडियो हुआ वायरल

महाकाल मंदिर के गणेश मंडपम में स्ट्रीट डॉग की लड़ाई का वीडियो हुआ वायरल


उज्जैन। महाकाल मंदिर के गणेश मंडपम में स्ट्रीट डॉग की लड़ाई का दो दिन पुराना वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है, जिससे मंदिर प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।"


"मध्यप्रदेश के उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के नंदी हॉल के पास स्थित गणेश मंडपम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तीन स्ट्रीट डॉग्स की लड़ाई दिखाई दे रही है। मंदिर परिसर में आवारा कुत्तों की आवा-जाही इतनी बढ़ गई है कि आए दिन श्रद्धालुओं पर इनके हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं। 

अब, मंदिर में कड़ी सुरक्षा और निजी गार्डों की तैनाती के बावजूद, तीन कुत्ते मंदिर के गणेश मंडपम तक पहुंच गए और वहां श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच लड़ने लगे। इस घटना ने वहां उपस्थित श्रद्धालुओं को भी डराने पर मजबूर कर दिया। 

महाकाल मंदिर की सुरक्षा में करोड़ों रुपये मंदिर समिति खर्च कर रही है। यहां 500 से अधिक सुरक्षाकर्मी हर जगह तैनात रहते हैं, इसके बावजूद भी मंदिर परिसर में स्ट्रीट डॉग्स के हमले की घटनाएं हो रही हैं। कई बार इसकी शिकायत नगर निगम को की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण अब कुत्ते मंदिर परिसर में गणेश मंडपम तक पहुंच चुके हैं। 

वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो देखें --