नगर निगम द्वारा गिराऊ भवन को हटाने की कार्यवाही की गई

नगर निगम द्वारा गिराऊ भवन को हटाने की कार्यवाही की गई

नगर निगम द्वारा गिराऊ भवन को हटाने की कार्यवाही की गई

उज्जैन।  निगम द्वारा शनिवार को गिराऊ भवन को हटाने की कार्यवाही की गई जिसके क्रम में निगम आयुक्त  आशीष पाठक के निर्देश अनुसार जोन क्रमांक 03 अंतर्गत वार्ड क्रमांक 25 बहादुरगंज स्थित हठीली हनुमान मंदिर के पीछे स्थित जर्जर एवं गिराऊ भवन,24 खंबा माता मंदिर सवारी मार्ग स्थित रजत धर्मशाला के पास स्थित जर्जर भवन को हटाने की कार्यवाही उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता,भवन अधिकारी श्री दीपक शर्मा, जोनल अधिकारी श्री डीएस परिहार,भवन निरीक्षक श्री राजेंद्र रावत,नगर निगम रिमूवल गैंग के द्वारा की गई, निगम आयुक्त द्वारा निगम अधिकारियों को बैठक में सख्त निर्देश दिए गए थे कि जहां भी गिराऊ,जर्जर भवन चिन्हित किए गए हैं उन्हें हटाने की कार्रवाई की जाए।