Ujjain : वाहन चोरों के होंसले बुलन्द स्मार्ट पार्किंग से बाइक चुराई सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
- वाहन चोरों के होंसले बुलन्द
- स्मार्ट पार्किंग से बाइक चुराई
- सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
संवाददाता संदीप पांडला उज्जैन। महाकाल मंदिर की आधुनिक पार्किंग से बदमाश दिन दहाड़े एक बाइक चुरा कर ले गये। चोरी की यह पूरी घटना यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है
महाकाल मंदिर की स्मार्ट पार्किंग में वाहन चोरी की घटना सामने आई है। सोमवार को मंदिर के आउटसोर्स कर्मचारी की बाइक को बदमाशों ने स्मार्ट पार्किंग से चुरा लिया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है ।जिसमें बदमाश बाइक को चोरी करते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। इस घटना ने स्मार्ट पार्किंग की सुरक्षा पर सवाल उठाए दिये हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। इस मामले में एसपी प्रदीप शर्मा का कहना है कि पार्किंग में खड़े वाहनों की सुरक्षा करना पार्किंग ठेकेदार का काम है। वाहन चोरी के मामले में पुलिस ठेकेदार के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी ।