सावन से पहले चमत्कार दर्शन करने पहुंचे लोग
शिवलिंग पर नागदेवता लिपटे, भक्तों की लगी भीड़ः सावन से पहले चमत्कार मानकर दर्शन करने पहुंचे लोग,
उज्जैन । सावन माह शुरू होने से पहले भगवान शिव की नगरी में गत दिनों भक्तों को ऐसा चमत्कार दिखा जिसे देखकर नतमस्तक हो गए।यह चमत्कार भक्तों ने चोरासी महादेव के क्रम 52वे नंबर के ओंकारेश्वर महादेव मंदिर में करीब आधे घंटे तक देखा। चमत्कार यह देखा कि शिवलिंग पर एक सांप करीब आधे घंटे तक लिपटा रहा, जिसे देखने के लिए भीड़ लग गई और कई भक्त इसका वीडियो बनाने लग गए।
उज्जैन के ढाबा रोड पर श्रीनाथजी की हवेली के समीप 84 महादेव मंदिरों में से एक 52वे नंबर के ओंकारेश्वर महादेव मंदिर में गत दिनों दोपहर में अद्भुत घटना घटी। दोपहर 2.30 बजे भगवान का श्रृंगार होने के कुछ देर बाद जब भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचे, तो शिवलिंग पर एक सांप दिखा और कुछ देर बाद यह सांप। शिवलिंग पपर भगवान की माला के रूप में लिपटा गया l। इसे नियमित दर्शनार्थी ने देखा तो पूजन कर वीडियो भी बनाया। भक्त सांप को शिवलिंग पर लिपटा देख चमत्कार मान रहे हैं। एक भक्त ने बताया कि दोपहर को जब मंदिर पहुंचे तो देखा कि सांप भगवान शिवलिंग से लिपटे थे। देखते ही देखते भक्तों की भीड़ लग गई और पूजन करने लगे और कुछ लोग इसके वीडियो भी बनाने लग गए। करीब आधे घंटे तक नाग देवता शिवलिंग लिपटे रहे। कुछ देर बैठने के बाद सांप जब इधर - उधर जाने लगा तो सर्प विशेषज्ञ को बुलाकर उसे पकड़वा दिया गया।