महाकाल मंदिर में दर्शन को लेकर मंदिर समिति की हुई महत्वपूर्ण बैठक
नाग पंचमी पर्व पर महाकाल मंदिर में दर्शन को लेकर मंदिर समिति की हुई महत्वपूर्ण बैठक,
संभाग आयुक्त, आईजी, कलेक्टर, एसपी, मंदिर प्रशासक व पुजारी रहे मौजूद,
कलेक्टर ने कहा श्रद्धालुओं के लिए सुगमता से दर्शन, पार्किंग व अन्य सुविधाओं की बनाई गई योजना,
उज्जैन । आने वाले 9 अगस्त को नाग पंचमी का पर्व मनाया जाएगा। नाग पंचमी पर्व को लेकर महाकालेश्वर मंदिर में विशेष तैयारी की जाती है। दरअसल महाकालेश्वर मंदिर के शीर्ष पर स्थित नाथ चंदेश्वर मंदिर के पट वर्ष में केवल एक बार नाग पंचमी पर ही खुलते हैं। इस पर्व को लेकर गुरुवार को महाकाल लोक कंट्रोल रूम पर मंदिर समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में संभाग आयुक्त संजय गुप्ता, आईजी संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा व मंदिर प्रशासक मृणाल मीणा सहित मंदिर के पुजारी और महंत मौजूद रहे। बैठक के बाद कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा कि नाग पंचमी पर्व पर श्रद्धालुओं को बाबा महाकाल और भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन सुगमता से हो इस बात के प्रबंध किए जा रहे हैं। पार्किंग और अन्य सुविधाओं की भी व्यवस्था की जा रही है।
बाइट-- नीरज कुमार सिंह-- कलेक्टर