कांग्रेस नेता विक्की यादव की 84 महादेव दर्शन यात्रा में 5 हजार महिला हुई शामिल

कांग्रेस नेता विक्की यादव की 84 महादेव दर्शन यात्रा में 5 हजार महिला हुई शामिल

कांग्रेस नेता विवेक यादव द्वारा पांच हजार महिलाओं के साथ निकाली गई चौरासी महादेव, नो नारायण व सप्त सागर दर्शन यात्रा, कंठाल चौराह पर व्यापारियों ने की पुष्प वर्षा,

 

उज्जैन। कांग्रेस नेता विवेक यादव विक्की भया ने उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र की माता बहनों को चौरासी महादेव, नो नारायण सप्तसागर दर्शन करने का संकल्प लिया| यह 5 दिवसीय दर्शन यात्रा आज  2 अगस्त को   भगवान श्री राम जी के मंदिर क्षीर सागर मानस भवन से प्रारम्भ हुई | यात्रा में संत श्री रामेश्वर दास महाराज, प्रशिद्ध कथावाचक पंडित अखिलेश जी, पूर्व सांसद सत्यनारायण पंवार, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदोरिया, मुकेश भाटी हेमन्त सिंह चौहान, वंदना मिमरोट, खेल प्रकोष्ठ अध्यक्ष दर्शन ठाकुर ने धर्म ध्वज आयोजक विवेक यादव को देकर यात्रा का प्रारम्भ करवाया | इस अवसर पर विवेक यादव ने कहा कि यह धार्मिक यात्रा करने का सौभाग्य मुझे महाकाल भगवान ने दिया है इसके पूर्व नवरात्रि में भी हम माता बहनों को नगर के सभी मन्दिरो के दर्शन करा चुके है जानकारी देते हुए यात्रा संयोजक अरुण वर्मा ने  बताया कि यात्रा का  संकल्प पूजन पंडित जगदीश भट्ट व ज्योतिषाचार्य पंडित श्रवण  अग्निहोत्री  ने कराया यात्रा मानास भवन से नईसड़क कंठाल सराफा गोपाल मंदिर पत्नी बाजार गुदरी कार्तिक चोक कहार वादी होकर संतोषी माता मंदिर प्रांगण स्थित  अगस्तेश्वर महादेव में दर्शन कर यात्रा सफलता पूर्वक होने का संकल्प लेकर हरसिद्धि रुद्रसागर होकर महाकल मंदिर से नलिया बाखल व मालीपुरा में माली समाज धर्म शाला पर पहले दिन का विराम किया गया  विवेक यादव द्वारा निकाली जा रही यह चौरासी महादेव दर्शन यात्रा दूसरे दिन रामघाट शिप्रा नदी ,तीसरे दिन इंद्रा नगर चौराहा आगर रोड चौथे दिन मानस भवन से बस द्वारा पांचवे दिन मानस भवन से शुरू होकर पुनः अगस्तेश्वर महादेव पहुंचेगी व रघुवीर गार्डन में सामपन होगा ।

वीडियो न्यूज़ देखे --