मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को इंदौर में

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को इंदौर में

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को इंदौर  में
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को इंदौर में
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को इंदौर के अभय प्रशाल में आयोजित तेरा वैभव अमर रहे माँ कार्यक्रम में अलग ही अन्दाज़ में नज़र आए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यहां स्कूली छात्रों के बीच अलग अलग किरदारों में दिखाई दिए..शिवराज सिंह चौहान यहां बच्चों के बीच कभी टीचर,कभी इतिहासकार तो कभी अपनी चिट परिचित शैली में मामा की भूमिका में दिखाई दिए...इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चों को पर्यावरण की रक्षा ,सबका सम्मान औरविश्व कल्याण का संकल्प  भी दिलाया..यह कार्यक्रम सांस्कृतिक एवं नैतिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित किया गया था। इंदौर में सांस्कृतिक एवम नैतिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया...तेरा वैभव अमर रहे मां नाम से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी शिरकत की...कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही स्कूलों के बच्चों ने मामा मामा के संबोधन के साथ शिवराज सिंह चौहान का स्वागत किया...जिसके बाद दीप प्रज्ज्वलन पर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई...कार्यक्रम के दौरान कई हस्तियों ने अपने अपने विचार रखे,जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माइक हाथ में लेकर स्कूली बच्चों को जोश और उत्साह से भर दिया..अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री शिवराज चौहान अलग अलग किरदार में दिखाई दिए..अपने उद्बोधन के पहले हिस्से में शिवराज सिंह चौहान ने भारत की विशेषता और यहां

की विविधताओं के बारे में जानकारी देते हुए छात्रों से संवाद किया...इसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने  स्कूली छात्रों को आजादी का महत्त्व और इसे हासिल करने में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की भूमिका पर प्रकाश डाला...सीएम ने शहीद चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह और उधम सिंह द्वारा देश के लिए किए गए बलिदान और स्वतंत्रता की लड़ाई का वर्तांत सुनाया। उन्होंने क्रांतिकारियों द्वारा आजादी के संकल्प हेतु किए गए बलिदान के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आजादी का महोत्सव इन्हीं क्रांतिकारियों के स्मरण में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों का आवाहन करते हुए कहा कि आज हमें देश के लिए जीना है और देश भक्ति के भाव के साथ अपने देश एवं प्रदेश के विकास और प्रगति में अपना योगदान देना है।

उन्होंने कहा कि कर्मठ और इमानदार नागरिक ही देश एवं प्रदेश का निर्माण करते हैं आज की युवा पीढ़ी को ऐसे ही नागरिक बनकर इस निर्माण में अपना योगदान देना है..सीएम ने अपने भाषण के अंत में  सभी एसडी माता-पिता, गुरू और बहन बेटियों का सम्मान  करने के साथ ही अपने जन्मदिन पर एक पेड़ लगाने का संकल्प भी दिलवाया।  कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 75 महापुरुषों की जीवन गाथा का विवरण देने वाली पुस्तक का विमोचन भी किया गया...कार्यक्रम में सांस्कृतिक एवं नैतिक प्रशिक्षण संस्थान यानी इनीशिएटिव फॉर मोरल एंड कल्चरल ट्रेनिंग फाउंडेशन के इंदौर चैप्टर का शुभारंभ भी किया गया..कार्यक्रम में  सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, राज्यसभा सदस्य कविता पाटीदार, विधायक महेंद्र हार्डिया, मालिनी गौड़ और रमेश मेंदोला सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे...जबकि कार्यक्रम के दौरान बंदे मातरम का सामूहिक गान भी हुआ।