महाकाल मंदिर परिसर में डमरू बजाने का बना वर्ल्ड रिकार्ड,
- महाकाल मंदिर परिसर में डमरू बजाने का बना वर्ल्ड रिकार्ड,
- उज्जैन भोपाल सहित अन्य शहरों के 1500 वादकों ने महाकाल लोक के शक्ति पथ पर 10 मिनट तक बजाया डमरू,
- अमेरिका के नाम दर्ज 488 डमरू बजाने का रिकार्ड महाकाल की नगरी उज्जैन ने तोड़ा,
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशानुसार धर्म नगरी उज्जैन ने आज एक विश्व कीर्तिमान रच दिया। दरअसल महाकाल मंदिर परिसर स्थित महाकाल लोक के शक्ति पथ पर एक साथ 1500 वादकों द्वारा डमरू बजाकर विश्व रिकार्ड बनाया गया। खास बात तो यह रही की यहां बजाए गए डमरू की धुन बाबा महाकाल की भस्मारती में बजने वाली ही धुन थी। इस दौरान 20 ढोल 40 झांज और पांच शंख भी बजाए गए। इसके पहले सबसे अधिक डमरू बजाने का विश्व रिकॉर्ड अमेरिका के नाम दर्ज था । जहाँ 488 डमरू बजाए गए थे।
आज उज्जैन में बनाए गए कीर्तिमान के लिए पिछले चार दिनों से लगातार प्रैक्टिस चल रही थी। यहां डमरू बजाने वालो में उज्जैन भोपाल सहित अन्य शहरों के वादक शामिल थे। काउंटिंग के लिए सभी वादकों की ड्रेस पर नंबर लिखे गए थे इसके साथ ही बारकोड भी लगाए गए थे। वहीं दूसरी ओर गिनीज बुक का वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने वीडियो कैमरे और ड्रोन कैमरे के माध्यम से पूरे आयोजन की रिकॉर्डिंग की। लगातार 10 मिनट तक बजे डमरु ने विश्व कीर्तिमान बनाया।
जब यह कीर्तिमान रचा जा रहा था इस दौरान सांसद अनिल फिरोजिया, राज्यसभा सदस्य संत उमेश नाथ महाराज, संभाग आयुक्त संजय गोयल, आईजी संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह व महाकाल मंदिर के पंडे पुजारी मौजूद रहे।
विडियो देखे --