CG News : पहले चरण के मतदान के बीच सुकमा में आईईडी विस्फोट,

CG News : पहले चरण के मतदान के बीच सुकमा में आईईडी विस्फोट,

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान चल रहा है। पहले चरण के तहत 20 सीटों पर मतदान हो रहा है। इन 20 सीटों में कई दिग्गजों का भविष्य दांव पर है। वहीं, मतदान के बीच सुकमा में आईईडी ब्लास्ट हुआ है। धमाके में एक सीआरपीएफ का जवान घायल हो गया है।

कांकेर में  जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला, एसपी  दिव्यांग पटेल और जिला पंचायत के सीईओ सुमित अग्रवाल ने आदर्श मतदान केंद्र माहुरबंदपारा में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस अवसर पर सभी अधिकारियों ने सेल्फी कॉर्नर और "हम साथ-साथ हैं" फोटो कॉर्नर में एक साथ तस्वीर भी खिंचाई। सभी मतदाताओं को मतदान अवश्य करने का संदेश भी दिया।बीजापुर जिले की एक मात्र विधानसभा सीट बीजापुर में पहले चरण के लिए सुबह सात बजे से मतदान जारी है। बीजापुर विधानसभा में कुल 168991 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। यहां कुल 245 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान चल रहा है। पहले चरण के तहत 20 सीटों पर मतदान हो रहा है। इन 20 सीटों में कई दिग्गजों का भविष्य दांव पर है। कुछ सीटों पर सुबह सात बजे से तीन बजे तक वोटिंग होगी। जबकि कुछ जगहों पर सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान चलेगा।