मनावर पुलिस को मिली सफलता, किसानों की मोटर पंप में तार चोरी के मामले में 3 गिरफ्तार, 2 लाख 50 हजार का माल जब्त
मनावर पुलिस को मिली सफलता, किसानों की मोटर पंप में तार चोरी के मामले में 3 गिरफ्तार, 2 लाख 50 हजार का माल जब्त
धार | मनावर के ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की पानी के मोटर पंप के तार चोरी करके ले जाने के मामले में 3 चोरों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है मामले में शातिर आरोपी सावन, नानूराम व अमरसिंह द्वारा मनावर क्षेत्र के किसानों के लगभग तीस विघुत पंपों में से चोरी गए लाखों के तांबे के भी बरामद किए गए हैं
इन चारों द्वारा थाना क्षेत्र में लगातार रात्रि के समय सूने खेतों से पानी की मोटर तोड़कर उनमें लगा तांबे के तार चोरी कर किसानों की लाखों रुपए की क्षति पहुंचाई जा रही है पुलिस ने बताया कि चोरों द्वारा ग्राम बाग्लिया, भरडपुर व अछोदा में विगत दिनों में करीबन 30 किसानों के साथ मोटर पंपों से तार चोरी की घटनाएं घटित हुई थी
आरोपियों के पास से डेढ़ क्विंटल से अधिक तांबे का तार ,मोटर पंप खोलने के उपकरण जब्त किए
टीआई नीरज बिरथरे ने बताया कि 14, 17 व 18 अगस्त की रात को आरोपियों द्वारा फरियादी मोहन के पिपरीमान रोड मान नदी किनारे बने कमरे व नदी किनारे अन्य किसानों की रखी हुई कुल 6 मोटर पंपों में से तांबे के तार चोरी कर लिए गए थे वहीं मोहनलाल पाटीदार निवासी भरडपुर के मान नदी किनारे खेत में बने कमरे से व मान नदी किनारे अन्य किसानों की कुल 10 मोटर पंपों में से तांबे के तार चोरी कर ले गए
अन्य फरियादी दादुसिंह राजपूत निवासी ग्राम अछोदा की नर्मदा नदी किनारे खेत में बने कमरे से व नर्मदा नदी किनारे अन्य किसानों की कुल 14 मोटर पंपों में से तांबे के तार चोरी हुए थे
धार जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार, एसडीओपी धीरज बब्बर के मार्गदर्शन में क्षेत्र में किसानों की मोटर पंपों से तांबे के तार चोरी होने की घटनाओं पर अंकुश लगाने व अज्ञात आरोपियों की धरपकड़ के लिए थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था
टीआई नीरज बिरथरे ने बताया कि चारों आरोपी सेमलदा रोड बड़गांव खेड़ी फाटे तरफ घूम रहे थे इस पर टीम बनाकर घेराबंदी कर आरोपी नानूराम निवासी लाखनकोट थाना गंधवानी, सावन निवासी लाखनकोट, अमरसिंह निवासी चिचभा थाना बाग को मोटर पंप काटने के औजार सहित पकड़ा गया
चोरों के पास बिना नंबर की बाइक तथा 3 आरोपियों के कब्जे से करीबन डेढ़ क्विंटल तांबे के तार जिसकी कीमत 2 लाख 50 हजार रुपए जब्त किया गया
कार्रवाई में राहुल चौहान, नीरज कोचले, राजेश हाडा, प्रधान आरक्षक बसन्त, नाहर सिंह, राहुल बांगर , प्रदीप, बाबुसिंह का योगदान रहा