नारायणा धाम में लगा वाहनों का जाम

नारायणा धाम में लगा वाहनों का जाम
नारायणा धाम में लगा वाहनों का जाम

महिदपुर के नारायणा धाम पर।लगी वाहनों की लम्बी कतार
 
उज्जैन | जिले के महिदपुर तहसील के प्रसिद्ध प्राचीन मंदिर   नारायणा धाम भगवान श्री कृष्ण और सुदामा की मित्रता का प्रतीक है और जन्माष्टमी पर भगवान श्री कृष्ण और सुदामा के इस मंदिर नारायणा धाम में बड़ी संख्या में दूर-दूर से भक्त पहुंचते हैं पूजा अर्चना करने के लिए साथ ही मेले का आनंद भी लेते हैं पंरतु यह 2 वर्षो में कोरोना काल के बाद भक्तो की आस्था की भीड़ लग गई जिसमें यह वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है जो जाम की स्थिति बन गई इस स्थिति को निपटाने के लिये स्थानीय लोगो व  ग्राम पंचायत नारायणा के जनप्रतिनिधि पंचायत के शासकीय कर्मचारी और पुलिस प्रशासन ने मोर्चा संभाले हुवे हैं  घटिया विधायक रामलाल मालवीय की भी गाड़ी फसी जाम में


*