झारड़ा में अनंत चतुर्दशी पर देर रात तक निकला आकर्षक झांकियो का कारवां, हजारों श्रद्धालुओं ने निहारा

झारड़ा में अनंत चतुर्दशी पर देर रात तक निकला आकर्षक झांकियो का कारवां, हजारों श्रद्धालुओं ने निहारा

झारड़ा नगर में अनंत चतुर्दशी पर  नगर की गौरवशाली परंपरा को कायम रखते हुए , विभिन्न समितियों द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली गई,जिसको देखने के लिए आसपास ग्रामीण क्षेत्रों से जन सैलाब उमड़ पड़ा, लोगो ने रात भर आकर्षक झांकियों को निहारा , झांकियों के आगे अखाड़ों के कलाकार हैरत अंगेज करतब दिखाते चल रहे थे, अनंत चतुर्दशी झांकियो का ग्राम पंचायत, प्रदेश उपाध्यक्ष बहादुर सिंह चौहान,जिला पंचायत सदस्य प्रताप सिंह आर्य मित्र मंडल, पत्रकार संघ झारड़ा सहित राजनीतिक, सामाजिक,आदि संस्थानों ने मंच बनाकर झांकियो की आरती की एवं कलाकारों समितियों के सदस्य, अखाड़ा उस्ताद, पुलिस प्रशासन आदि का साफा पहनाकर पुष्प माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया, सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी डी.एल. दसोरिया, उप निरीक्षक प्रेम मालवीय, सहायक उप निरीक्षक बाबूलाल मालवीय, प्रधान आरक्षक भारत सिंह चौहान, राजेंद्र सिंह चौहान, आरक्षक उपेंद्र सिंह सिकरवार, सुनील जामलिया, कस्बा पटवारी दुपेंद्र शर्मा, वीरेंद्र पालीवाल, रामप्रसाद कुमावत, आदि उपस्थित थे,