शनि मंदिर के समीप एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक मां-बेटी दुर्घटना का शिकार हो गईं
आज उज्जैन के शनि मंदिर के समीप एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक मां-बेटी दुर्घटना का शिकार हो गईं। मंत्री जी ने त्वरित कदम उठाते हुए तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाने का प्रबंध किया।
आज शाम उज्जैन के प्रसिद्ध शनि मंदिर के पास एक गंभीर सड़क दुर्घटना घटी। जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट शाम को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पिताजी के उठावने में शामिल होने इंदौर से उज्जैन जा रहे थे । तभी शनि मंदिर के समीप अचानक एक वाहन की चपेट में आकर स्कूटर पर सवार मां और बेटी घायल हो गईं। दुर्घटना होते ही माननीय मंत्री ने अपनी काफिले को तुरंत रोका और बिना समय गंवाए अपनी गाड़ी से घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया और उनके इलाज की समुचित व्यवस्था करवाई।जहा घायलों की हालत में सुधार बताया जा रहा है।